।।

01 अगस्त 2024 को स्थान- विकासखंड -बछरावां के हनुमान मंदिर परिसर पर भारतीय किसान यूनियन एवं खेत खेतकिसान मजदूर यूनियनकी बैठक आहुत की गई। जिनमे किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष- चंद्रशेखर आजाद किसान मजदूर यूनियन किसान यूनियन के नेताओं द्वारानिम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.।
जिनमें कुछ बिना इस प्रकार है –
विद्युत विभाग द्वारा विभाग विद्युत बिलों को ठीक से रीडिंग ली जाए ।जिससे किसान समय से भुगतान कर सकें। अघोषित कटौती को ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए ।
नाली एवं खड़ंजा से संबंधित जो विवाद है ।गांव स्तर परमिटाने की प्रक्रिया को ठीक किया जाए।
राजश्व संबंधी जमीन की पैमाइश संबंधित‌ लेखपाल द्वारा उचित ढंग से कराई जाए जाए।
किसानो की समस्याओं की कार्यवाही समय से कराई जाए।
अनुचित ‌तरीके से हत्याएं‌ एवं बाल हत्याएहो रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए।
योगीबाबा जी की सरकार पूर्ण तया बिफल साबित हो रही है । निम्न समस्याएं सरकार द्वारा निराकरण नहीं की जाती है तो हम आगे के लिए संघर्षकरने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी जिम्मेदारी सरकारी अधिकारियों की होगी। जैसा कि किसान यूनियन के नेताओं द्वारा आप स्वयं समस्याएं सुन सकते हैं। बैठक में सभी किसान नेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here