जनसेवा न्यूज़ “आवाज जनता की”

खागा / फतेहपुर – कस्बा स्थिति चौंक बाजार खागा से अधिवक्ता इसराइल फारूकी व उनके विपक्षीगणों के बीज हुई मारपीट अधिवक्ता इसराइल द्वारा बताया गया कि विपक्षी एकजुट होकर घर पर चढ़कर की मारपीट इसकी शिकायत खागा पुलिस को मेरे पिता द्वारा की गई विपक्षी सत्ता धारियों के बल पर अभियुक्त पंजीकृत करा दिया मेरे व पिता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस अभी तक किसी प्रकार का अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया जिसपर इसराइल फारूकी व पारिवारिक जनों के विरूद्ध सत्ता पक्ष की हनक पर राजनैतिक दबाव में गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है

जिस के संबंध में इसराइल फारूकी के पिता नवाब हुसैन के साथ बार एसोशियेशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एडवोकेट क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र को सिकायती पत्र देकर अधिवक्ताओं के साथ इसराइल फारूकी न्याय की लगाई गुहार

इस संबंध में अधिवक्ता के पिता नवाज हुसैन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकारी खागा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का पूरा आश्वासन दिया गया यदि अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मांडलबार एसोसियेशन खागा अग्रिम निर्णय लेगा जहां पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एडवोकेट के साथ महामंत्री एडवोकेट राजकुमार दुबे तथा अन्य कई अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here