*BJP कार्यकर्ताओ ने थाने में धरना देकर दोषी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
BJP कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि वह कस्बे में एक जगह पर बैठा था तभी दरोगा जी ने उसे वहां से जाने के लिए कहा। BJP कार्यकर्ता हनुमान मंदिर में जाकर बैठा। जहां दरोगा ने जय श्री राम बोलने पर थप्पड़ जड़ा
*BJP कार्यकर्ता ने कार्यवाही की मांग की
*हालांकि देर रात पीड़ित से माफी मांगने पर समझौता हो गया।
*अशोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा हनुमान मंदिर नगर पंचायत का मामला।।