फतेहपुर रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य किशन मेहरोत्रा ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षक करते सी एम आई महेन्द्र गुप्ता से मुलाकात की व रेल उपयोगकर्ता यात्रियो से बातचीत करते फतेहपुर रेलवे स्टेशन के विकास व रेल यात्रियों की सुविधाओं हेतु उपरोक्त स्थानों के विकास हेतु चर्चा की,जिसका मांगपत्र महाप्रबंधक जी को भेजकर मांग की जायेगी रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल का आवंटन सर्वजनिक सुविधा केन्द्र जिसमे यात्रियो हेतु पेयजल आपूर्ति स्नानगृह आराम गृह प्रसाधन सुविधा फीडिंग कक्ष का आवंटन हो बन्द कैंटीनों का संचालन
जोधपुर से कलकत्ता वाया अनेको तीर्थ स्थल हेतु अनन्या एक्सप्रेस फतेहपुर रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण अवसर पर रेलुपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य किशन मेहरोत्रा व्यापार मण्डल से मनोज साहू कृष्ण कुमार तिवारी मनोज मिश्रा अशरफ अली प्रेमदत्त उमराव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here