।।
आज दिनांक 27जुलाई 2024 को स्थान- दयानंद पीजी कॉलेज- लालगंज रोड- बछरावां जनपद -रायबरेली में स्नातक डिग्री कार्यक्रम के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के द्वारा 36 करोड़ पौधा लगाओ। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
जिनमें b.ed विभाग के विभागाध्यक्ष- विनीताश्रीवास्तव एवं उनके छात्रों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बियड विभाग के प्रकाश समूह एवं अन्य विभाग ने फोनिक्स नाम कावृक्ष लगाया। एवं अन्य विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
। हरियाली पावो। पर्यावरण बचाओ।।।
स्लोगन के साथ वृक्षारोपण किया गया।तत्पश्चात बीएड विभाग के बच्चों में रोहित गुप्ता, अभिषेक, सूर्य प्रकाश,मनोज कुमार, कमलेश श्रीवास्तव ,जयसिंह यादव ,शिवा सिंह, अनूप कुमार, बबीता, तोबा हारून,काया शुक्ला, कृतिका दीक्षित आदि बच्चों ने पेड़ लगाकर एवं समाज को नई ऊर्जा देने के लिए कार्य किया ।जो समाज में दूषित पर्यावरण को सामान्य करने में मदद करेगा। जो मानव जीवन के लिए इस समय के लिए अनुकूल समय प्रतीत होता है। सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , डॉक्टर कमल सिंह, अजय कनौजिया,किरण गुप्ता, डॉक्टर अजय कनौजिया ,राधा सिंह गुप्ता, नरेंद्र सिंह,, राजेश यादव, इंदु मिश्रा,के द्वारा सबको अवगत कराया गया कि आप लोग अपने-अपने हाथों से अपने घर के सामने एक एक वृक्ष मां के नाम पर लगा ए।