दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है रसूलपुर गांव के पास बेखौफ जंगल माफिया जंगल की वेश की कीमती लकड़ियों की धुआंधार अवैध कटाई कर रहे हैं लेकिन वन प्रशासन इस अवैध कटाई को रोकने को लेकर पूरी तरह से नाकाम है। बाराबंकी इन दिनों जिले में वन विभाग पर अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी चरितार्थ हो रही है क्योंकि वन विभाग की उदासीनता के चलते जंगल में मौजूद पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से की जा रही है।
लकड़ी माफिया लगातार जंगल में पेड़ों की कटाई करके वन संपदा और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं वन विभाग अब तक कटे हुए पेड़ों के बचे हुए हिस्से तक पहुंच ही नहीं पाया है जबकि पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेड़ लगाकर पेड़ लगाने और पेड़ों की सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं जिस पर बाराबंकी वन प्रशासन पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रहा है।। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में वन दरोगा व मुन्शी वन माफियाओं पर काफी मेहरबान नज़र आ रहे हैं।
वहीं कुछ लोगों का कहना है दरोगा व मुन्शी से मिल लो चाहे जितने प्रतिबंधित पेड़ों को नष्ट करा दो, अगर कोई समस्या आती है तो जुर्माना करा लो।वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच के आदेश दिये जानें पर दरोगा व मुन्शी की अवैध कमाई चरम सीमा पर हो जाती है।
इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी नें बताया कि सूचना मिली है जांचकर दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here