फतेहपुर…प्रेम-प्रसंग में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत से गाँव में हड़कंप मच गया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय जसवंत यादव की गला रेत कर हत्या कर दिया गया।युवक की हत्या से गाँव में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पर मौके पर सुल्तानपुर घोष जाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची । पुलिस ने देखा तो घर के बरामदे पर चारपाई में युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक के गले में धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के निशान भी बने हुए थे। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। बता दें कि घर के दरवाजे पर युवक सो रहा था। तभी देर रात दो संदिग्ध युवक उसके घर के नजदीक पहुंचे । और चारपाई में सो रहे युवक को मौत के घाट उतार दिया। जमीन पर खून के निशान भी मिले है।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने भी हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया गया है।पुलिस टीम गठित किया गया है। बहुत जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।