फतेहपुर। राधनगर थानां क्षेत्र के बड़नपुर गाँव मे नव युवक के पेट में अचानक दर्द उठा जिसको परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन नव युवक को इलाज के लिए कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़नपुर गाँव निवासी वाशुदेव का 19 वर्षीय पुत्र श्रावण कुमार के अचानक पेट मे दर्द होने लगा तो परिजनों ने फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स नव युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन श्रावण कुमार को इलाज के लिए कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। नव युवक की मौत से उसके घर मे कोहराम मच गया। मृतक के पिता वाशुदेव ने बताया एक दिन पूर्व इसके पेट मे दर्द हुआ था जिसको जिला अस्पताल लेकर आये यहां से डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में इसकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत को सन्दिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।