सिरौली गौसपुर ब्लॉक संवाददाता चंद्रेश कुमार
बाराबंकी।
आपको बताते चले कि फिर एक दबंग की दबंगई सामने आई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज का पूरा मामला बताया जा रहा है। पोस्ट नियामतपुर,तहसील नवाबगंज,परगना रहरामऊ गांव में अमरजीत पुत्र अंबर लाल द्वारा मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद मजीद के घर का है। जहां पर,अमरजीत द्वारा 260000 रुपए का मकान लिया गया था। मकान लेने के बाद आधा अधूरा पड़ा मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद लगभग 8 वर्ष पूरे होने के बाद रफीक के मन में लालच आ गया। छल आ जाने के कारण घर खाली कराए जाने की बात कही जा रही है। वहीं पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर खाली कराए जाने के संबंध में जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। जिससे मजबूर होकर पीड़ित अमरजीत ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश वा जनपद बाराबंकी जिला अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।