- जूनियर बालक वर्ग में सहिजनपुर , बालिका वर्ग में भटहा , प्राथमिक बालक वर्ग में महराजगंज व बालिका वर्ग नयकापार विजयी
- ग्राम प्रधान कौड़ी कोल रणजीत के प्रयासों से संपन्न हुई ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
बस्ती संवाददाता - हर वर्ष की भाँति इस वर्ष की बेसिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय कौड़ी कोल के प्रांगण में दिनांक 11 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 से हुआ । प्रतियोगिता में विकास खण्ड कप्तानगंज के सभी न्याय पंचायतों की कबड्डी खेल की विजयी टीमों ने प्रतिभाग किया । प्राप्त समाचार के अनुसार कम्पोजिट विद्यालय कौड़ी कोल के प्रांगण में बेसिक विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में विकास खण्ड कप्तानगंज के सभी न्याय पंचायतों की विजयी टीमों ने प्रतिभाग किया । बच्चों को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान रणजीत ने कहा कि खेलों के आयोजन से आपसी मेलजोल व स्वच्छ स्पर्धा की भावना का विकास होता है । कड़े एवं रोमांचक मुकाबले के दौरान जूनियर बालक वर्ग में न्याय पंचायत नयकापार पूर्व माध्यमिक विद्यालय विजेता , उपविजेता न्याय पंचायत पोखरा , जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता नयकापार उप विजेता पोखरा , प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक बर्ग विजेता महराजगंज व उपविजेता नयकापार तथा बालिका कबड्डी प्राथमिक स्तर नयकापार बिजेता व महुआलखन पुर उपविजेता रहा । कार्यक्रम में चन्द्रिका सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती , शिव प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , अवनीश सिंह कम्पोजिट विद्यालय भटहा शिवेंद्र सिंह-कम्पोजिट विद्यालय बघौड़ा आलोक कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय गंगापुर। प्रशांत श्रीवास्तव-प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर गुड़िया शर्मा विजय बहादुर गौतम उच्च प्राथमिक विद्यालय फरेंदा सेंगर, चंद्रभूषण द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय विश्नोहरपुर सरोज मिश्रा अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरा प्रमोद कुमार त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर स्कन्द कुमार मिश्र प्राथमिक विद्यालय सहिजनपुर राम सुरेश चौधरी-अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ लखन पुर घन श्याम तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ लखनपुर, परमानंद यादव प्राथमिक विद्यालय राजजोत बनकटा , वंदना त्रिपाठी कम्पोजिट कन्या कप्तानगंज , चन्द्र मोहन यादव प्राथमिक विद्यालय पिलखांव आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का कुशल संचालन पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कंद मिश्रा ने किया । सहायक अध्यापक शिव शरन आर्य , शिव यज्ञ , पुष्पेन्द्र कुमार , दीपेन्द्र चौधरी , राजेश कुमार पाण्डेय हल्का लेखपाल समेत अन्य अध्यापकों ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग किया ।