ब्रेकिग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती के थाना पैकौलिया अंन्तर्गत तैनात सिपाही की वायरल हुयी तस्वीर से लोग आक्रोशित है और प्रशासन से कार्यवाही कि माग कर रहे हैं भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कार्यवाही कि माग करते हुये कहा है कि जिसको दुनिया आदर्श मानती है उन्ही प्रति उन्ही के तस्वीर से द्वेषवश धारणा के अनुसार जिस प्रकार का कुकृत कार्य प्रशासन के सिपाही द्वारा किया गया है यह निन्दनिये है और उचित नही है इस पर प्रशासन तुरन्त संज्ञान मे लेकर गन्दे मानसिकता से ग्रसित उपनिरीक्षक के उपर तुरन्त कार्यवाही किया जाये अन्यथा कि स्थिति मे कल जिलाधिकारी महोदय को लिखित पत्र देकर कार्यवाही माग करेगे तथा प्रशासन के खिलाफ बडा आंदोलन करने को कहा जबकि पुलिस प्रशासन को नौकरी डा. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बनाये गये सम्बिधान से ही मिली परन्तु उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दूबे द्वारा एक भी बार दिमाग मे नही आया है कि ऐसा करना उचित नहीं है सम्बिधान निर्माता डा. बाबा साहब अम्बेडकर कि तस्वीर पर कुकृत्य कर रहे उपनिरीक्षक का लोगो द्वारा चुपके से तस्वीर कैमरे मे कैद कर ली गयी है और बडी तेजी से हो रही है वायरल फिलहाल प्रशासन द्वारा जाच एंव आवश्यक विधिक कार्यवाही हे तु थाना अध्यक्ष पैकौलिया को दे दिया गया हैं परन्तु बाबा साहब कानुन व्यवस्था के निर्माता है और कानून के रखवाले ही ऐसा करेगे तो न्यौचित और उचित नही है उपनिरीक्षक ओमप्रकाश दूबे थाना पैकौलिया मे तैनात है थाना पैकौलिया कि कमान सम्भाल रहे रमफल चौरसिया के लिये बडी समस्या उत्पन्न होती हुयी नजर आ रही है अब देखना यह है कि सवाल के जवाब मे रम्फल चौरसिया सुचारु रूप कार्यवाही करते है या फिर जाचो मे करेगे खेल,या फिर खेले जायेंगे जाच जाच के खेल
बस्ती से
ब्यूरो रिपोर्ट
रमाकान्त