थाना क्षेत्र के निवासी संगीता देवी
ग्राम माहिउद्दीन थाना को0 अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर मैने मुकदमा दर्ज करवाया और मैने धारा 336 IFC सुनील कुमार के ऊपर दर्ज कराया है जिसका गांव बसंतपुर थाना गौरीघाट जनपद बहराइच का रहने वाला है जिसको पुलिस गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया मैं मुल्जिम को सितम्बर महीने में 10 तारीख को हो रही वेल को रोकवाने जा रही थी तभी अंबेडकर प्रतिमा DM ऑफिस के सामने सुनील के पिता शंभु व चाचा जगसेन आकर मुकदमे में सुलह होने के लिए दबाव डालने लगे और सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी देने लगे फिर भी मैं मुकदमा मे सुलह नही हुई जब उनको यह बात पता चली तो वे लोग मुझे मारने के लिए तकने लगे फिर मैं एक दिन अपने बेटे को लेकर बाजार जा रही थी तभी उन लोगो ने मुझे रोककर मारने की कोशिश की लेकिन मेरे चिल्लाने से लोग इकट्ठा हो गए थे तो वे लोग भाग गए और फिर से जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गए अतः मैं अत्यंत परेशान हूं उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही की जाय।