आज आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर भसरौल मजरे रेवाडी के अमृत सरोवर हनुमन्तन तालाब में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान रायपुर भसरौल किरन देवी की मौजूदगी में श्री संतोस त्रिवेदी उर्फ स्याम बाबा द्वारा किया गया इस अमृत सरोवर का निर्माण दिवंगत प्रधान प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव ने बहुत मन से करवाया था और स्वतंत्रता दिवस में झंडारोहण के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी परंतु उनकी मौत के बाद इस जिम्मेदारी को समाजसेवी धर्मेंद्र दीक्षित ने निभाते हुए दिवंगत प्रधान प्रतिनिधि द्वारा चयनित बुजुर्ग ब्राह्मण द्वारा झंडारोहण कराया गया इस मौके पर मुकेश त्रिवेदी मोनू त्रिवेदी मनीष त्रिवेदी कृष्णकांत त्रिवेदी प्रदीप तिवारी वेद त्रिवेदी बबलू त्रिवेदी राजेश त्रिवेदी माताबदल त्रिवेदी संतलाल त्रिवेदी ब्रह्भदत त्रिवेदी श्रीचंद त्रिवेदी रवि त्रिवेदी अन्नू मिश्रा दुर्गेश अवस्थी बउवा तिवारी बल्लू सिंह जागेश्वर निसाद चूंन निसाद राजू निसाद टोपिलाल निषाद नन्हू निषाद धर्मपाल निषाद रामकिशोर निषाद बच्ची लाल निषाद सोहनलाल आदि ग्राम सभा वासी मौजूद रहे