फतेहपुर जिले के थरियाओ थाना क्षेत्र इन दिनों गांजा के व्यापार का हब बन गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भांग के ठेकों में धड़ल्ले से गांजा बेचा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, थरियाओ थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित भांग की दुकानें अब गांजे के हब में तब्दील हो चुकी हैं। यहां से दिन-रात गांजे का व्यापार संचालित हो रहा है, जिससे युवाओं की नशे की लत और बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से गांजा आसानी से पहुंचता है। हर महीने पुलिस और आबकारी अधिकारियों को मोटा चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जिससे यह अवैध व्यापार बेरोकटोक चल रहा है।

भांग की दुकानों पर सुबह से शाम तक मौत का सामान बेचा जा रहा है, जिससे स्थानीय समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

अगर यह स्थिति जारी रहती है, तो इससे न केवल युवाओं का भविष्य खतरे में है, बल्कि समाज में अपराध और नशे की लत का भी बढ़ावा हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here