दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर सहरी ग्राम चौपाल गांव की समस्या , गांव मे समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत हुई ग्राम प्रधान मालती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक मे आम जन मानस की समस्या का तुरंत समाधान के लिए दिया दिशा निर्देश इस दौरान पवन कुमार की समस्या सरकारी नल के जल को लेकर समास्या जिसमे पवन ने बताया की हमारे ग्राम के सभी नलो मे जल तो अच्छा आता है परन्तु बाद मे पीला पड़ जाता है इस पर वीरेंद्र तिवारी सेक्ररेटरी ने बताया की जल परीक्षण टीम का गठन हुआ है जिसके द्वारा जल का परीक्षण करवा कर इसका जल्द से जल जो भी समस्या आ रही है उसका निस्तारण किया जायेगा तथा सेक्ररेटरी कुलदीप श्रीवास्तव ने लोगो की समस्याओ को सुना और दो से तीन दिन मे सभी समस्याओ का समाधान किया जायेगा जो भी समस्याए है इस ग्राम चौपाल के दौरान पंचायत सहायक नाजिश बानो रोजगार सेवक संध्या वर्मा सफाई कर्मी संगमलाल पवन,अनिल कुमार वर्मा,राजेश कुमार वर्मा,उमाकांत,रामसुधार,श्री पाल, सुरेंद्र कुमार,रामचंदर,मनीष, आदि लोग उपस्थित रहे ।