आज दिनांक 15 जून 2024 को स्थान तमनपुर सेहगव थाना क्षेत्र बछरावां जनपद- रायबरेली में कार्यक्रम संचालक रमेश अध्यापक के द्वारा उनके गृह निवास पर गायत्री पूजा ,गायत्री जयंती एवं गंगा मैया “के कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे ।जो प्रातः 8:00 बजे से गायत्री माता की पूजा तत्पश्चात कलश यात्रा का कार्यक्रम तमनपुरसेहगौ की गलियों में बालिकाओं एवं महिलाओं को पुरुषों द्वारा गायत्री जी की कलश यात्रा निकाली जाएगी ।जो एक नई ज्योति का काम करेगी। क्योंकि अभी तक इस गांव में इसका इस कार्यक्रम से संबंधित लोगों मेंजागरूकतनहीं थी ।लेकिन रमेश गुरु जी के पैतृक निवास से निकाली गई जो कि ग्राम सभा की सभी गलियोंमे‌ ग्राम सभा-सैंहगो की सभी गलियों होते हुए अंततः रमेश गुरु जी की निवास पर संपन्न होगी ।जिसमें आचार्य द्वारा मां गायत्री एवं मां गंगा मैया की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा जिससे आम जनता को गायत्री एवं गंगा मैया का महत्व समझ में आएगा । गंगा मैया न होती तो भारत के गांव में हरियाली व फसले नहीं हो सकती थी ।इसीलिए गंगा‌नदी को गंगा मैया को पुकारा जाता है। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाएं एवं बच्चे पुरुष पुरुष शामिल हुए। जिनमें रमेश गुरूजी ,सत्यपाल रामप्रसादजी,राम फेर मास्टर, तमनपुर, रामप्रसाद सैंहगो पूरब गांव,( रमेश ‌,)श्रीमती शारदा, श्रीमती गायत्री,,इत्यादिअनेकों लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here