दीपक कुमार मिश्रा

यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here