प्रेस नोट 15.06.2024

  1. थाना गाजीपुर से 03 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  2. थाना मलवा से 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  3. थाना कोतवाली से 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
  4. थाना औंग से 01 अभियुक्त के विरद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

2. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—

  1. थाना असोथर से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
  2. थाना कोतवाली से 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

3. यातायात परिणामः–

  1. 02 वाहन से 1500 रु0 शमन शुल्क, 68 वाहन का चालान किया गया ।

4. सराहनीय कार्यः-

  1. आज दिनांक 15.06.2024 को थाना असोथर से व0उ0नि0 देवीदयाल वर्मा मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 19/2024 धारा 304B/498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित एक नफर वांछित अभियुक्त रावेन्द्र उर्फ मोनू सिंह पुत्र शिवशंकर निवासी कंधिया थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
  2. आज दिनांक 15.06.2024 को थाना कोतवाली से उ0नि0 गुलाब चन्द्र मोर्य मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 385/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि से संबंधित 02 नफर वांछित अभियुक्त 1. राजकुमार पुत्र पियरे उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम खंझालपुर शहबाजपुर जोनिहा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर, 2. रामचन्द्र पुत्र चन्द्रपाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम चकबिसौली थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here