खागा :गुरुवार को सुल्तानपुर घोष में भोर पहर से रिमझिम बरसात हुई तो कंही -कंही भारी बरसात भी देखने को मिली, जिससे कि भठ्ठो के मजदूरों की कच्ची पूरी तरह से भीग कर नष्ट हो गई और वंही दूर जंगलो में ठंड से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पथेरे मायूस आज भोर पहर से रिमझिम से लेकर मध्यम बरसात हुई तो कहीं कहीं भारी वर्षा भी देखने को मिली, जिससे भठ्ठो के मजदूरों की पाथी हुई कच्ची पूरी तरह से भीग कर नष्ट हो गई। बताया जाता है इससे उनकी मजदूरी को बट्टा लग सकता है। भट्ठा संचालक भी नुकसान से चिंतित है।