फतेहपुर जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज प्रयागराज में मंडलीय रेलवे प्रबंधक के यहां रेलवे से संबंधित सुझाव एवं प्रस्ताव की बैठक में सम्मिलित हुईं इसमें साध्वीजी ने निम्न प्रस्ताव रखें
1- गाड़ी संख्या 18102 जम्मू तवी से टाटानगर मूरी एक्सप्रेस का खागा स्टेशन में अप डाउन ठहराव पुनः प्रारंभ किया जाए
2- गाड़ी संख्या 14163/14164 संगम एक्सप्रेस का बिन्दकी रोड स्टेशन पर ठहराव।
3- गाड़ी संख्या 12397/12398 महाबोधी एक्सप्रेस का फतेहपुर स्टेशन पर ठहराव।
4-चौरी -चौरा एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे कि संख्या बढ़ाई जाए
5- दुर्गा मन्दिर फतेहपुर, बहरामपुर, यादगारपुर ( कन्सपुर गगौली स्टेशन), शादीपुर ( औंग रेलवे स्टेशन) मे छोटे अन्डर ब्रिज ( सुरंग) का निर्माण
6- अन्डर ब्रिज में जलभराव कि समस्या से निस्तारण के प्रयास।
चूकि साध्वी जी ने आज से लगभग 15 दिन पूर्व ही अपने प्रस्ताव लिखित रूप से प्रयागराज रेलवे डिवीजन को भिजवा दिया था जिस पर कार्यवाही आख्या भी प्राप्त हुई साथ ही कानपुर फतेहपुर मेमो ट्रेन का संचालन शनिवार और रविवार को भी संचालित रहेगा बाकी अन्य सुझावों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को अग्रिम कार्रवाई स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है शिव प्रताप सिंह
जिला मंत्री भाजपा प्रवक्ता सांसद कार्यालय फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here