।।
आज दिनाक 14 जून 2024 को स्थान -बालाजी गेस्ट हाउस नेशनल हाईवे लखनऊ रोड बछरावां- जनपद -रायबरेली में आयोजित किया गया। जिसमें श्री श्याम कुमार पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव एवं जिला सचिव- शकील मंसूरी, विधानसभा अध्यक्ष- बृजेंद्र चौधरी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिला ं
सास्कृतमंत्री मंत्री ने द्वारा शुभ मधुर गीत द्वारा स्वागत किया।
तदुप्रात श्री श्याम सुंदर विधायक समाजवादी पार्टी जी का स्वागत श्री बृजेंद्र चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुराग वर्मा, देवता दीन पासी ,भुवनेश्वर पासी जिला उपाध्यक्ष ,देशराज यादव समर यादव ,नेमाला पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत शकील मंसूरी, जिला सचिव, वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। इसी क्रम में श्री श्याम कुमार पाल जी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत श्रीज्ञानू पटेल,, विजय बहादुर बाबूजी, अयोध्या प्रसाद पाल ,रामकुमार पाल, रामपाल ,पारस पाल, सर्वेश पाल, अमरनाथ पाल ,राम हर्षपाल- गुमान खेड़ा, रामनारायण पाल- पूर्व प्रधान रामपुर ,राजा रामपाल पीठान ,शिवबालक पाल -खैरानी अरुण पाल जी -इसिया, आनंदपाल चदापुर
डॉक्टर अनुराग पाल रामपुर रामकुमार पाल ,रामपुर ,गंगा बिसुन पाल चंद्रपुर ,बिसंभरपाल, मनोज पाल ,शीतलापाल, रामचरण पाल, राम शंकर पाल, एवंरामनारायण पाल जी ने माला पहनकर स्वागत किया।
तब प्रांत श्री प्रदेश अध्यक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी चुनाव के लिए आप लोग सभी जातियों मिलकर एक साथ संघर्ष करने का काम करें। तभी सफलता मिल पाएगीआप लोगों यह सहयोग से समाजवादी पार्टी तीसरी बड़ी पार्टी बन गई। जिस देश में नहीं विदेशों में उसका नाम रोशन हो गया है। इसी एक जुटताके बल पर अगला 2027 का चुनाव जीतने के लिए आप लोग एक झंडे के नीचे आकर काम करें। सकट सम्मान समारोह के बाद मान्यवर हरचंदपुर होते हुए निकल गए। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं बहुत अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष मौजूद रहे।