राम नगर बाराबंकी, तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव। जब क्षेत्र में खाटू श्याम के भक्तों को सूचना मिली तो भक्तों का खुशी का ठिकाना ना रहा। जन्मोत्सव के मुख्य सहयोगी पवन कुमार शर्मा, राजन गुप्ता, सोनू गुप्ता, भोला गुप्ता,। जन्म महोत्सव में सहयोग करने वाले रजत शर्मा, शिवा पांडे,आदि भक्त खाटू श्याम के जन्मोत्सव में भजन कीर्तन धूप नाउवेद आरती कर के भक्तों को सब्जी पूड़ी हलुआ का प्रसाद बडी धूमधाम से वितरण किया जिसमें भक्त व क्षेत्रीय जनता प्रसाद पाकर बहुत प्रसन्न हुए। और खाटू श्याम के जयकारा लगाने चालू कर दिए। हजारों की संख्या में खाटू श्याम के भक्त व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।