विधानसभा कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित किया
बाराबंकी । नव वर्ष के प्रारंभ एवं लोकसभा चुनाव के प्रारंभ से पूर्व देवाधिदेव लोधेश्वर महादेव की धरती रामनगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है इसलिए पूरी ताकत से इस कार्यक्रम में सहभागिता करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने रामनगर विधानसभा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में आगामी 16 जनवरी को विधानसभा रामनगर के कस्बा बदोसराय मे पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पण एवं जनसभा को संबोधित करने आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आयोजित बैठक में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही।गोप ने आगे कहा कि स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव आजीवन समाजवादी विचारधारा को जीते रहे उन्होंने समाजवादी पार्टी को और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने में अपना पूरा जीवन लगा दिया इसलिए हम सब की भी जिम्मेदारी है कि 16 तारीख को बाबूजी की पुण्यतिथि पर हम सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर बाबूजी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को सुनकर उन विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक का राजलक्ष्मी वर्मा ने कहा स्वर्गीय अशरफी लाल यादव जी एक सच्चे समाजवादी नेता थे जिन्होंने सोशलिस्ट पार्टी से अपनी राजनीतिक शुरुआत करते हुए समाजवादी पार्टी तक हर दम समाजवादी विचारधारा को पल्लवित पोषित करने का काम किया इसलिए उनकी श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर उनको पुष्पांजलि अर्पित करना हर सच्चे समाजवादी का कर्तव्य है।
इसके अलावा बैठक को जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, प्रदेश सचिव श्रीमती कुसुम लता सिंह, लल्लन वर्मा, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, अजय वर्मा बबलू, अमित सिंह, प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा हम सभी की जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम हम सब अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सभा स्थल पर पहुंचे।
बैठक में प्रभात सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, अतुल सिंह, अनिल यादव, जैसी राम यादव, सभाजीत सिंह, ओंकार सिंह, संजय यादव, महमूद सिद्दीकी, राम प्रताप यादव, मनोज यादव, श्रीपाल प्रधान, राजेश यादव, मोनू सिंह, चंदन सिंह प्रधान, विवेक सिंह, बीके सिंह, सुधाकर सिंह, बलवान यादव, संतोष यादव, प्रदुम्मन यादव, बब्लू सिंह, गनेशी यादव, मनोज सिंह, अर्जुन सिंह, दया शंकर, रामवीर सिंह, प्रभात शुक्ला, सुनील यादव, विजय कुमार यादव आदि प्रमुख लोग बैठक में मौजूद रहे बैठक के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायकों, प्रदेश,जनपद पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया।