यस प्रताप सिंह
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
ब्लॉक सिरौली गौसपुर के ग्राम पंचायत ददरौली भवानीपुर के एबीपीएम मोहित गौतम राम भरोसे चला रहे हैं अपना काम।
एबीपीएम का काम होता है घर-घर डाक पहुंचाना लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है मोहित घर तक नहीं पहुंचते हैं और कोई भी व्यक्ति का इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट या सामान भी आता है तो उसे वापस कर देते हैं बताते हैं कि उन्हें नहीं लेना है झूठ बोलकर मोहित उसे वापस कर देता है सरकार से विनती करता हूं इसकी जांच कर मोहित गौतम के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और इन्हें निष्कासित किया जाए।