विगत वर्षों की तरह आज भी हमारे विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभाआरंभ दीप प्रज्वलित श्री मति रामकली गुप्ता एवम श्रीमती अल्पना गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
जहां एक और कृष्ण ने राधा संग बृज में होली खेली वही दूसरी ओर कृष्ण ने गोपियों संग रास रचाया, बात चाहे धर्म की हो या फिर मित्रता की चाहे फिर अपमान की हो श्री कृष्ण ने हर रूप में प्रकट होकर अपने दाइत्यों का पालन किया, कार्यक्रम में कक्षा 1st, 2nd & 3rd के बच्चों द्वारा बाल कृष्ण राधा के रूप में कंपटीशन करवाया गया जिसमे विजेता बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए कार्यक्रम का समापन श्री कृष्ण जी की आरती के साथ हुआ, मंच का संचालन शिक्षिका रूबी आनंद ने किया एवम आज के अतिथि श्रीमती रामकली गुप्ता (अम्मा जी) एवम श्री मति अल्पना गुप्ता जी रही।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशिया बुशरा जी ने सभी शिक्षकों एवम बच्चों को धन्यवाद दिया तदुप्रांत सभी बच्चों को एवम शिक्षकों को श्री कृष्ण जी का प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here