बाराबंकी बलवान सिंह
बाराबंकी जिले में थाना फतेहपुर अंतर्गत ग्राम बसरा गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसरा गांव में अनिल कनोजिया ने अपनी पत्नी को गलत इल्जाम के शक के आधार पर पत्नी का सिर काटकर और एक हाथ में बांका व दूसरे हाथ में पत्नी का सिर लेकर बेवकूफ होकर थाने पहुंच गया ।और बोला कि मैंनेअपनी पत्नी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लो। क्योंकि पत्नी के चालो चालान ठीक नहीं थे ।आरोपी अपना नाम अनिल कुनवजिया बता रहा है ।पुलिस पूछताछ में कबूल किया ।किपत्नी से विवाद क्या विवाद हुआ था। जिसके चलते तुमने ऐसा किया। अभियुक्त शुक्रवार को घर में मिले एक पत्र को देखकर आपा खो बैठा। और क्रोध में आकर घर में रखे बांका से पत्नी का सिर काट दिया ।स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों की शादी 8 वर्ष पूर्व में हुई थी। पत्नी का नाम वंदना उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है ।पति मिस्त्री का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही सीईओ एसपी पुलिस टीम के साथ बसरा गांव पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।