• नाम आंखों से ग्रामीण भक्तों ने विदा किया हसवा हर वर्ष की तरह लगातार चौथे वर्ष इस वर्ष भी कस्बा के पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई और प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना भी की गई वहीं बीती रात आयोजको और ग्रामीण भक्तों ने रात जागरण भी किया और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भक्त भक्ति गीतों में रात भर झूम और छोटे बच्चों ने तथा बड़ी बच्चियों ने झांकियां भी प्रस्तुत की बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां सभी का मनमोह लिया पहले दिन से लेकर चार दिन तक लगातार पूजा अर्चना करने के बाद आज पांचवे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और आरती आदि के बाद प्रसाद वितरण किया गया और भगवान गणेश के जयकारे भी लगे और हर वर्ष की तरह पांचवें दिन दोपहर बाद गणेश प्रतिमा केविसर्जन के लिए ग्रामीण भक्त निकल पड़े
    गणेश प्रतिमा को एक वाहन में रखकर आगे आगे लेकर ग्रामीण भक्त चले वही पीछे डीजे की धुन में नाचते हुए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भक्त पीछे-पीछे चलने लगे पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड होते हुए धीरे-धीरे सभी पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचे और पोस्ट ऑफिस होते हुए डीजे की धुन में नाचते हुए तथा अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए और हवा में उड़ते हुए तथा जयकारे लगाते हुए धीरे-धीरे स्टेशन रोड होते हुए बस स्टॉप पहुंचे बस स्टॉप से थोड़ा आगे बढ़ने पर वहन के साथ चल रहे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और बच्चे वापस आ गए वही आयोजक और भक्त प्रतिमा को लेकर भिटोरा घाट की ओर चल पड़े और शाम से पहले घाट के बलखंडी घाट में गणेश प्रतिमा का नम आंखों के साथ आयोजकों और भक्तों ने विसर्जन भी कर दिया गया भक्तों ने गंगा स्नान किया और जयकारे लगाए तथा अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here