ब्रेकिग न्यूज

बस्ती

बस्ती से बडी खबर

*

कानुन व्यवस्था मे दिमक लगा रहे है क्षेत्रा अधिकारी हर्रैया, सम्वैधानिक और मौलिक अधिकारों पर न्यौचित व्यवस्था को ताक पर लगा रहे है अपराधी
दबंग अपराधियो का रहा बोल बोला पीडित लगाता रहा न्याय कि गुहार आजाद घूम रहे है अपराधी ,
सूत्रो से मिली जानाकारी अनुसार अपराधी मौजूदा प्रधान भी हैं दबन्ग किस्म का व्यक्ति भी है सहयोगी से तरह तरह कि दिलवा रहा है धमकी 323,308,जैसे धाराओ मे नही जायेगे जेल 302 का करेगे खेल जिससे भयभीत होकर जर जमीन बेचकर परिवार पलायन करने पर हो रहा है मजबूर
दरासल एक दलित व्यक्ति को इसलिये मारा पीटा गया प्रधान के बताये अनुसार चुनाव मे समर्थन नही किया गया बल्कि सपा के समर्थन मे परचम लहराते हुये बन बैठा बूथ एजेन्ट
जिससे नराज प्रधान ने पहले गाली गलोज किया फिर असलहे से फायरिंग करते हुये जान से मारने कि कर डाली कोशिश
प्रधान और उनके सहयोगी द्वारा दलित व्यक्ति को पटक पटक मारा गया जिससे गम्भीर चोटे आयी और सर फट गया
पीडित को लेकर पहले जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया पीडित कि हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल से रेफर कर मेडिकल कालेज गोरखपुर इलाज हे तु शिफ्ट कर दिया गया
गोरखपुर मेडिकल मे चल रहा हैै इलाज जहा स्थिति कि हालत नाजुक बनी हुयी है ,,
जिन्दगी और मौत कि लडाई लड रहे पीडित को न्याय दिलाने मे अस्मर्थ प्रशासन कि पुलिस ने 12घण्टे बीत जाने के बाद एफ आई आर पंजीकृत तो कर दिया गया लेकिन कार्यवाही मे सिर्फ विवेचना का आधार बनाकर अपराधियों की नही कर रहे गिरफ्तारी
सुर्खिया मे छाया हुआ मामला जनपद बस्ती के ग्राम मुसही पोस्ट पिपरा काजी तहसील हर्रैया का हैं पुरा मामला

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here