सिरौलीगौसपुर। कोटवाधाम में जिसे उसका साथी 108 एम्बुलेंस से सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जंहा उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।बुधवार को कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग पर सूर्यबली पुरवा के नटवीरन मन्दिर मोड पर बाइक चला रहे विजय कुमार 22 वर्ष पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्वहटी कुटी हेतमापुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर की बाइक से कोटवासडक मार्ग से कोटवाधाम जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर खन्ती में जा गिरे जिसमें विजय कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया उसके साथ बैठे पुत्तीलाल को मामूली चोटें आंयी हैं।जिसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया जंहा गम्भीर रूप से घायल विजय की हालत नाज़ुक बनी हुई है।