खागा /फतेहपुर
खागा तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम स्तर में पार्टी का मीटिंग अभियान चलाया और पार्टी को सशक्त बनाने के लिए व किसानों की समस्या को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव जाकर मीटिंग का आयोजन आरंभ किया जहां पर किसान यूनियन पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों के समक्ष किसानों को सदस्यता शपथ दिलाई और किसानों की समस्या अपनी समस्या समझते हुए हर संभव निदान कराने की वीणा उठाई
जहाँ पर आज दिनाँक 17/09/2022 को भारतीय किसान यूनियन अरा० की एजूरा खुर्द ( शिचरन का पुरवा) में ग्राम पंचायत की बैठक की गई व ग्राम अध्यक्ष ओमप्रकाश , उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय व संरक्षक कोखराज सिंह ने सदस्य की सपथ में भा०कि०यू०अरा० के ब्लाक अध्यक्ष सोलंकी जी ,युवा ब्लाक अध्यक्ष विवेक सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।