दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर: सीएचसी मथुरानगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीकटरा में अधिकारियों की आँखों में धूल झोंक झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री के फ़ल फूल रहे आपको बताते चलें यहाँ डॉ० पाल द्वारा एक महिला से जाँच के नाम पर फ़्रॉड ठगी का मामला सामने आया है जहां एक महिला 45 वर्षीय का कहना है मेरा इलाज डॉक्टर पाल कर रहे थे काफ़ी दिन इलाज किया धीरे धीरे रक़म ऐंठते रहे जब मुझे कुछ फायदा नही हुआ तो जाँच कराने के लिए बोला महिला ने जाँच लिखने की बात डॉ पाल से कही तो उन्होंने कहा की मैं खुद करवा दूँगा।
सीधी साधी महिला से 700 रुपये ब्लड सैंपल 16 मई को ले लिया दो दिन में जाँच रिपोर्ट देने को कहा उसके बाद महिला रानीकटरा चौराहे पर स्थित क्लीनिक के चक्कर लगाती रही 13 दिन बाद 29 मई को रिपोर्ट दिया तो रिपोर्ट के हिसाब से मरीज को उल्टा सीधा समझा कर दवा देकर घर भेज दिया महिला रात में जब अपने लड़के को रिपोर्ट दिखाई तो बेटा मां के साथ फ्रॉड व खुद को ठगा महसूस किया जिसमें महिला की जगह पुरूष तारीख 12 दिसंबर 2023 नाम ब्लैक मार्का से मिटा हुआ था यह सब देख सुबह महिला का पुत्र डॉक्टर से सम्पर्क किया तो झोला छाप डॉक्टर पाल उसको समझाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाने लगा पीड़िता का पुत्र डॉक्टर के झांसे में नहीं आया क्योंकि थोड़ा पढ़ा लिखा था काफ़ी देर तक बहस का ड्रामा चलता रहा कुछ देर बाद डॉक्टर पाल ने रिपोर्ट मोबाईल पर होने की बात कही शाम 5:00 बजे आपके मोबाईल पर भेज देंगे देर शाम तक पीड़ित इंतजार करता रहा डॉक्टर का फोन महिला के लड़के के पास आया बोले मम्मी की रिपोर्ट मिल नहीं पा रही है सेंटर वालों ने कही खो दिया है मेरे पास छः माह पुरानी रिपोर्ट भेज दिया गलती डायग्नोस्टिक सेंटर वालों की है हमारी नहीं आप अपनी मां को दुबारा ब्लड सैम्पल के लिए ले आओ पीड़ित व्यक्ति को सन्तुष्ट कराने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से फोन से बात कराया उसने अपना परिचय मैं फला डायग्नोस्टिक सेन्टर सिरौलीगौसपुर से बोल रहा हूँ आपकी माता जी की रिपोर्ट मिल जायेगी पर मेरे यहाँ आना पड़ेगा पीड़ित व्यक्ति इतना सुनते ही जवाब देते हुए कहा हमको हमारी रिपोर्ट डॉक्टर पाल लाकर देगें उन्होंने मुझसे बोले थे रिपोर्ट आ रही है सुबह मिल जाएगी, शाम को मिल जाएगी रिपोर्ट लाने वाला व्यक्ति फला जगह है फला जगह है तब उसने सच्चाई बताया बिना सैम्पल नहीं दे सकते रिपोर्ट क्योंकि सैम्पल मेरे स्टॉप का कोई बन्दा नहीं लाया था डॉ पाल खुद सैम्पल निकाल कर लाते हैं मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं रिपोर्ट के लिए आप उन्हीं से बात करिये ऐसे ही क्षेत्र के सैकड़ों मरीजो को ठगी का निशाना बनाया गया होगा।