🔰 हुसैनगंज फतेहपुर यूपी
BREAKING NEWS
👉
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 26 वर्षीय सहायक अध्यापिका को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत!
अध्यापिका की मौत से परिजनों में मचा कोहराम!
मृतका राधा नगर थाना क्षेत्र के हरगनपुर निवासी स्वाती मौर्य बताई जा रही हैं!
मृतका आज सुबह शहर से हुसैनगंज क्षेत्र के पूरे सूदा प्राथमिक विद्यालय जा रही थी!
प्राथमिक विद्यालय पूरे सूदा में मृतका कार्यरत थी, बीच रास्ते हुआ हादसा!
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा!
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 12 मील के समीप की घटना!!