दीपक कुमार मिश्रा

जनकल्याण किसान संगठन के संस्थापक प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र भेंटकर पर्यावरण प्रेमी का स्वागत करते हुवे

बाराबंकी। मध्य प्रदेश से चलकर पूरे भारतवर्ष में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने निकले पर्यावरण प्रेमी को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद पहुंचने पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन तिराहे पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।
मध्यप्रदेश के भिंड जनपद स्थित सूरपुरा गांव निवासी जितेंद्र झा उर्फ जीतू ने बताया कि मैं 29 फरवरी 2024 से अकेले साईकिल द्वारा भ्रमण करते हुए मध्यप्रदेश के 17 जिले,विहार का एक जिला बक्सर एवं आज उत्तर प्रदेश का यह 12 वा जिला बाराबंकी पहुंचे है।यहां आज जनकल्याण किसान एसोसिएशन व महिला पुलिस कोतवाली स्टाफ द्वारा जो सम्मान दिया गया उसका मैं बखान नहीं कर सकता। मुझे अभी तक अकेलापन लग रहा था लेकिन आज बाराबंकी आकर यह अनुभव हुआ कि मेरे साथ जनकल्याण किसान एसोसिएशन के पदाधिकारियों जैसे तमाम पर्यावरण प्रेमी हैं।पत्रकारों के जवाब में श्री झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हित में जागरूकता फैलाने की प्रेरणा मुझे जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौध रोपण अभियान व अन्य तमाम समाज सेवी संस्थाओं से मिली है।आम जनमानस से मेरी अपील है कि हरे पेड़ो की कटान पर विराम लगाया जाए और अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनका पालन पोषण किया जाए।अन्यथा जिस तरह से हम तीन चार दिन से बढ़ते तापमान का दंश झेल रहे है एक दिन ऐसा आयेगा कि हमें कोरोना काल से भी जटिल समस्या का सामना करना पड़ेगा। हमारी धरती जल विहीन हो जायेगी।इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक पौधा रोपित करें साथ ही जीव जंतुओं को भी न मारा जाए।इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह,प्रदेश विधि सलाहकार अमरेश कुमार एडवोकेट, प्रदेश सलाहकार ताहिर रिजवी,प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित यादव, अयोध्या मंडल अध्यक्ष विनय यादव,युवा मंडल सचिव जमुना सिंह,जिला प्रभारी संजय यादव,जिला प्रवक्ता अंगद कुमार कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी शिव सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी मोहम्मद साबिर,अतुल कुमार एडवोकेट,जावेद अहमद,महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह, एस आई मीरा रानी,महिला आरक्षी रेखा कश्यप,सविता यादव,सिंधु यादव,सुशीला,सरोज,निशा यादव, पी आर डी विनीता,निर्मला सहित महिला कोतवाली स्टाफ व संगठन के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here