यश प्रताप सिंह
सिरौली गौसपुर में पहला बड़ा मंगल आज, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, जगह-जगह भंडारे का आयोजन जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा व हनुमान जी के भजनों से पूरा क्षेत्र गूँजन्मय रहा। मंगलवार को जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाबली की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। वहीं सफदरगंज रोड स्थित चित्रांश मेडिकल स्टोर अवस्थी मार्केट में प्रसाद में हलवा भंडारे का प्रसाद लोगों को वितरण किया इस इस कार्यक्रम में अगम श्रीवास्तव डीके इलेक्ट्रॉनिक नितिन गुप्ता शुभम सौरभ मुरली डॉक्टर सीताराम श्रीवास्तव बिन्नू पान वाले चाचा श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी छोला चावल बूंदी हलुआ सर्बत आदि का प्रसाद ग्रहण किया।