खखरेरु फतेहपुर सूबे की योगी सरकार द्वारा भले स्वच्छ भारत मिशन जैसे अनेक अभियान चला कर स्वच्छता का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा कबरे गांव में फेल नजर आ रहा है विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले कबरे गांव में बने मन्दिर के पास मेन रोड में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है जिसमें से होकर हर समय राहगीर एवं ग्रामीण बूढ़े बच्चे तथा मन्दिर में पूजा पाठ करने वाले फिसल कर गिरते रहते हैं जिससे चोटहिल हो जाते हैं तथा उनके कपड़े भी गन्दे हो जाते हैं लल्लू दूखी गुलजार मोहम्मद हसन इरफान अहमद नबी आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह जल भराव मन्दिर के आस पास लगभग दो सौ मीटर पर है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे हैजा मलेरिया टायफाइड उल्टी दस्तजैसी अनेकों बीमारियां होने का हर समय खतरा बना रहता है गांव के लोगों ने कई बार इस जलभराव के निराकरण के लिए जिम्मेदार लोगों से कहा लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हुआ है इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अजय त्रिपाठी से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फ़ोन नही उठा है