ऑनर किलिंग की घटना झूठी, प्रेमिका की बेवफाई के चलते प्रेमी ने पहले प्रेमिका को तीन गोली मारी और फिर खुद को मार ली

ऑनर किलिंग की घटना झूठी, प्रेमिका की बेवफाई के चलते प्रेमी ने पहले प्रेमिका को तीन गोली मारी और फिर खुद को मार ली

मारने से पहले प्रेमी ने अपने चाचा को पूरी दास्तान बताई थी चाचा यदि चाहता तो घटना रुक सकती थी

फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि यह घटना ऑनर किलिंग नहीं थी, बल्कि प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।।

घटना को गुमराह करने में मृतक आशू का चाचा गिरफ्तार

म्रतक आशू सिंह के बुलाने पर मृतका गौरी देवी घर से बाहर खेतों की तरफ आ गई थी जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और इतना बढ़ गया कि अक्रोस में आ कर आशू ने गौरी के पेट में तीन गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया और घर आ गया और घर आकर पूरी बात अपनी मां और चाचा को बताई जिसके बाद मां और चाचा उसे बाहर भेज कर खाना लेने चले गए इसी दौरान भयभीत आशू ने भी खुद को गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई।। जब कुछ देर बाद उसका चाचा आया और देखा कि भतीजा मर गया है तो उसने दूसरे को फंसाने के लिए तमंचा दूसरी तरफ फेंक दिया।।
इसी आधार पर स्थानीय थाना प्रभारी ने साक्ष्य छिपाने की सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here