बस्ती।
सल्टौआ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर गौशाला में सचिव अंकुर वर्मा के देख रेख में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा पाठ कराया गया गोवंशो को केला ,गुड़ खिलाकर फूल माला पहनाकर पूजा अर्चन किया गया वहीं सचिव अंकुर वर्मा , पशु डॉक्टर राजू कुमार द्वारा गोवंशो के लिए मुहैया खाने -पीने में भूसा, चूनी चोकर हरा चारा की व्यवस्था भी देखी गई जिसमें सचिव अंकुर वर्मा के अनुसार सभी चीज दुरुस्त है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, सहयोगी विकास चौधरी,गौरक्षक बादशाह,सज्जीरून निशा आदि उपस्थित रहे।