जनपद बाराबंकी रामसनेहीघाट के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जेबीएस इंस्टीट्यूट मालिनपुर के फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया।
*संस्थान के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश में स्थित Crisus लाइफ केयर फार्मास्यूटिकल दवा बनाने वाली कंपनी का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने दवा बनाने की विधियां तथा दवाइयों के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया गया इसके उपरांत विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सुप्रसिद्ध खूबसूरत वादियों का भी आनंद प्राप्त किया जिसमें बद्दी, शिमला, कुफरी, चंडीगढ़, मॉल रोड आदि शामिल है। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शैक्षिक भ्रमण में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला जो हमारे पाठ्यक्रम के लिए बहुत मददगार साबित होगा। सभी विद्यार्थी बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए। संस्था की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी ने सफल शैक्षणिक भ्रमण पर शुभकामनाएं प्रेषित किया। ग्रुप डायरेक्टर श्री आकाश सिंह जी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक कौशल सीखने एवं देश भ्रमण के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए जेबीएस इंस्टीट्यूट आने वाले शैक्षिक सत्र में भी प्रयासरत रहेगा। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्री राम किशोर वर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती नीरजा सिंह जी के साथ विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया। यह शैक्षिक भ्रमण प्राध्यापक मंजीत कुमार जी की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस भ्रमण में प्राध्यापक कल्याण कुमार मो. अतीक मो. नफीस अस्मिता यादव अरविंद कुमार लवकुश विश्वकर्मा जी का विशेष योगदान रहा।*