बाराबंकी।जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी में आज जिला अग्निशमन अधिकारी पी सी गौतम के द्वारा विस्तृत रूप से फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल किया गया है इसमें चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा कर्मी एवं मरीजों के परिजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी में शासन द्वारा निर्धारित कार्यदायी संस्था यू पी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम का कार्य कराया जा रहा है जो कि लगभग 90% से भी ऊपर का पूर्ण हो चुका है उसका परीक्षण भी हो चुका है जिसके तहत पूरे चिकित्सालय परिसर में जगह-जगह फायर एक्सटिंग्विशर्स, फायर सेंसर, स्मोक डिटेक्टर्स, वॉटर स्प्रिंकलर आदि अग्निशमन रोधी उपकरण लगाए गए हैं तथा चिकित्सालय में फायर ऑडिट और इलेक्ट्रिकल ऑडिट हो चुका है उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रेषित किया चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here