बलवान सिंह
बाराबंकी जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जिसे सदैव याद किया जाएगा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतिम आंकड़ों बाराबंकी लोकसभा सभा 67.2% के साथ पूरे उत्तर प्रदेश मैं नंबर वन आया है इसका पूरा श्रे य जिला निर्वाचन अधिकारी को ही जाता है जिनके द्वारा की गई मेहनत और तैयारी के साथ जिले में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ! कुर्सी में सबसे ज्यादा 70. 80% मतदान हुआ इसके बाद जैद पुर, रामनगर, बाराबंकी और हैदरगढ़ मैं मतदान हुआ! चुनाव में कोई भी पार्टी जीते चाहे वह बीजेपी हो या गठबंधन लेकिन बाराबंकी जीत गया!