बलवान सिंह की रिपोर्ट

बाराबंकी सिरौली गौसपुर कोटवाधाम के पवित्र अभरन सरोवर में देंवा क्षेत्र के सालेहनगर निवासी राजेश पाल अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ अभरण सरोवर में स्नान कर रहे थे तभी उनका बेटा बब्लू आगे बढकर सरोवर में डूबने लगा अभरण सरोवर घाट पर चिल गुहार मच गई तभी सूरज पान्डेय निवासी अरियामऊ सरोवर में कूद कर डूब रहे बच्चे को बाहर निकाल कर जान बचाई। प्रत्येक मेले में अभरन सरोवर में नाव व गोता खोरों की ब्यवस्था रहती थी।इस बार न नाव है न ही गोता खोर।एक पुलिस कर्मी अभरण के चतुर्दिक दौड़ कर सुरक्षा करता दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here