भक्तों की लगी लंबी कतार भक्तों ने लगाई परिक्रमा
एंकर – जगन्नाथ बाबा धाम में सजा भव्य दरबार भक्तों की लगी लंबी कतार लगा भव्य मेला जी हां हम बात कर रहे हैं फतेहपुर जनपद के हाथ गांव कस्बे से 2 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथ बाबा धाम की जहां की भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि जिसको एक हिसाब से गणेश चतुर्थी भी कहा जाता है और इस पावन गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां पर एक भव्य मेले का आयोजन होता है या पौराणिक मेला हजारों साल वर्ष से चला आ रहा है जगन्नाथ बाबा धाम एक ऐतिहासिक मंदिर माना जाता है यहां भक्तों का मानना है की परिक्रमा करने से चांदी के जनेऊ चढ़ाने से सभी प्रकार की मान्यताएं पूर्ण होती हैं ऐसी मान्यता है कि यहां पर पौराणिक काल के समय एक राजा की बारात समा गई थी तभी से यहां पर इस मंदिर की स्थापना की गई इस मंदिर के बारे में आईए जानते हैं मंदिर के पुजारी मोतीलाल श्री माली जी से सुनते हैं उनकी जुबानी