एम देवराज के चौखट पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी कार्यालय की उपभोक्ता करेगा शिकायत
फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश नगर निवासी राम कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उन्होंने बताया कि उपखंड कार्यालय विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शहर प्रथम फतेहपुर को उन्होंने 23 दिसंबर सन 2022 से लगातार पांचवी बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि रामकुमार पुत्र शिवनाथ चित्रांश नगर सीपीएस के पास घरेलू विद्युत बिल के उपभोक्ता हैं उन्होंने बताया कि उनके घर का बिल पिछले 1 साल से गलत तरीके से आ रहा है उन्होंने विद्युत विभाग के मीटर रीडर से बिल निकला कर संशोधित कराने के लिए विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था परंतु कई बार रिपोर्ट लगने के बावजूद भी उनका प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी के कार्यालय से गायब हो गया है वह उपखंड अधिकारी के कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं और उनके शिकायत पर निस्तारण के नाम पर मात्र उन्हें आश्वासन दिया जाता था आज तो हद ही हो गई जब वह विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी के यहां गए तो उन्हें साफ शब्दों में यह सुनना पड़ा कि उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र ही कार्यालय से गायब हो चुका है और आप उन्हें अपना प्रार्थना पत्र दें वही विद्युत उपभोक्ता पिछले 7 माह से विद्युत विभाग के सैकड़ों चक्कर लगा चुका है परंतु उसकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया वही उन्होंने बताया कि अब इस मामले को लेकर वह विद्युत विभाग के चेयरमैन की चौखट पर जाकर संबंधित उपखंड अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करेंगे उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के चेयरमैन की चौखट पर ही अब उन्हें न्याय मिलेगा क्योंकि सैकड़ों चक्कर लगाने के बावजूद भी उपखंड अधिकारी के कार्यालय से उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है और वह विद्युत बिल के कर्जे पर डूब चुके हैं