हुसैनगंज।अध्यापकों व छात्रों के विवरण अपलोड न होने पर डेढ़ दर्जन विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है।
प्रदेश के समस्त परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों,छात्रों की अधिकृत जानकारी शिक्षा विभाग की बेवसाइड पर अपलोड होना चाहिए।भिटौरा ब्लाक में परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त मिलाकर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों की संख्या 282 है।वर्ष 2023-24 के यू-डायस के तहद भिटौरा ब्लाक में तीन दर्जन विद्यालयों ने अपने विद्यालयों,अध्यापकों तथा छात्रों का डाटा सम्बन्धित बेवसाइड में अपलोड नही किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि ब्लाक के करीब तीन दर्जन विद्यालयों का डाटा अभी नही भरा गया।उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाध्यापको को नोटिस जारी कर उन्हें 26 जनवरी तक विद्यालयों तथा अध्यापकों का डाटा सम्बन्धित बेवसाइड पर अपलोड करने को कहा गया है।डाटा अपलोड न होने की स्थित में सम्बंधित विद्यालयों के खिलाफ मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।डाटा अपलोड न करने वाले विद्यालयों में
जेडी इंटर कालेज हुसैनगंज, एचएनबी इंटर कालेज हुसैनगंज, आकाश इंटर कालेज हुसैनगंज सहित तीन दर्जन विद्यालय शामिल हैं।