बाराबंकी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जनपद के बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात करीब 10:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि साथी बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। विवरण के अनुसार बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दल सराय के पास बाराबंकी की ओर से अपने निवास रामनगर जा रहे बाइक सवार मंगली प्रसाद शुक्ला पुत्र राधारमण शुक्ला निवासी मोहल्ला रानी रामनगर व ओमकार त्रिवेदी उर्फ कल्लू त्रिवेदी पुत्र देवी प्रसाद त्रिवेदी मोहल्ला धमेड़ी रामनगर को सामने से अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी जिसके चलते मंगली प्रसाद शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा ओमकार त्रिवेदी को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायल ओम कार त्रिवेदी को इलाज हेतु सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मंगली प्रसाद शुक्ला और घायल ओंकार त्रिवेदी रिश्ते में सगे साले और बहनोई थे। जो किसी कार्य से बाराबंकी गए हुए थे। कोतवाली रामनगर एस एच ओ रत्नेश पांडे ने बताया की घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज कर मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है तथा टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।