संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील सिरौली गांव से संभाग का
रिपोर्ट
यश प्रताप सिंह
👉विकासखंड सिरालीगौसपुर अंतर्गत कोटवाधाम पेट्रोल पंप से सनावा तक निकाली गई बाइक रैली।
👉 एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दीक्षित ने बताया फिर से हम लोग बहुमत की सरकार बनाएंगे 400 का जो नारा है वह सही साबित होगा।
👉 भाजपा समर्थको का कहना है कि भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं तीन इंजन की सरकार है विधायक भी भाजपा के है एमएलसी भी भाजपा का है और सांसद भी भाजपा का ही होगा।
इस मौके पर मौजूद रहे महन्त नीरज दास, एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह रामनिवास लोधी रामसागर कनौजिया अनूप पान्डेय रामपाल वर्मा मेड़ीलाल मौर्या मुकेश कुमार यादव एमएलसी प्रतिनिधि दरियाबाद दुर्गेश दिक्षित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।