*संवाददाता माधव निषाद
किशनपुर। थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव में एक 13 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के जालंधरपुर गांव निवासी रामप्रसाद निषाद की 13 वर्षीय पुत्री कोमल देवी अपने ननिहाल अहमद गंज तिहार गांव में करीब दो महीने से रह रही थी। मंगलवार की देर रात किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में ननिहाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया। कुछ देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोरी के पिता ने बताया कि किशोरी पिछले करीब 2 महीने से किशोरी अपने मामा धीरज निषाद के यहां रह रही थी। मंगलवार की देर रात किशोरी के मामा ने फोन कर किशोरी के फांसी लगाने की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वही किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ग्रामीणों की बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही। कोई किशोरी की मौत को आत्महत्या बता रहा है तो कोई किशोरी की मौत को हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कह रहा है। हालांकि हत्या या आत्महत्या का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
वही मामले में किशनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।