*
संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील सिरौली गौसपुर संवाददाता
यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी।
बदोसरांय से टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम मोहद्दीनपुर शराब ठेके के पास विक्की से बरोलिया की ओर जा रहे दम्पति को पिकप डाला ने रौंदा 26 वर्षीय महिला गुलशन पत्नी अनवर पुत्री कल्लू तेली निवासी ग्राम बरोलिया की संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पंहुचते ही मृत्यु हो गई है।
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर शराब ठेके के निकट पुलिया के पास का है। ग्राम बरोलिया के कल्लू तेली की पुत्री गुलशन की शादी थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम अरुवा हसौर से हुई थी। कल्लू के अनुसार दामाद अनवर व बेटी गुलशन अरुवा हसौर से गुरुवार को अपनी विक्की बाइक से बरोलिया आ रहे थे कि मोहद्दीनपुर शराब ठेके के निकट पुलिया के पास अज्ञात पिकप डाला पीछे से टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।घटना देख भीड इक्टठा हो गई तुरन्त एम्बुलेंस बुलवा कर घायल महिला को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पंहुचे। जंहा मौजूद डाक्टर आरिफ सिद्दीकी ने घायल महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अपनी पुत्री का पोस्टमार्टम न कराने का लिखित देकर मृतका गुलशन का शव मायके वाले ग्राम बरोलिया लेकर चले गए।