कानपुर में मोहर्रम की सातवीं तारीख को हाजी शेरा के अलम का जुलूस उठा।
इसके साथ ही हजरत कासिम की मेहंदी का जुलूस भी निकला।
जुलूस में बैंड से मातमी धुनें बजाई गईं। इसमें ऊंट भी शामिल रहे।ठेलों पर रखी डेगों से खीर,जर्दा,खिचड़ा आदि वितरित किया गया।
जुलूस में जगह-जगह पर छबील लगाकर पानी और शर्बत भी वितरित किया गया।
जुलूस के दौरान केस्को के कर्मचारियों ने और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया।