खागा/फतेहपुर | लंबरदार मार्केट किशनपुर रोड खागा में आयोजित तृतीय लंबी कूद प्रतियोगिता में अजय कुमार ने 21.6 मीटर की छलांग लगाकर पहला पुरस्कार जीत लिया। जबकि 20.4 एवं 19.11 मीटर लंबी कूद में रितेश कुमार द्वितीय और पवन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के आयोजक नागेंद्र प्रधान ने प्रथम पुरस्कार विजेता को साइकिल तथा द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल है हारने का ग़म मत करो, फिर खेलों पर हौसला काम मत करो डायरेक्ट के साथ नागेंद्र प्रधान ने तीसरी बार खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें लगभग एक दर्जन युवाओं ने भाग लिया जिनमें अजय कुमार,पवन कुमार,रितेश कुमार,धनंजय कुमार,सत्येंद्र पोखरी, हरिओम यादव,बेटू पाल,कुलदीप कुमार,चेतन कुमार,मोहम्मद फैजान हरिओम कुमार शामिल हैं।लंबी कूद में सबसे अधिक 21.6 मीटर कूद कर अजय कुमार ने पहला पुरस्कार अपने नाम कर लिया।अजय कुमार के साथ-साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले युवकों को भी आकर्षक पुरस्कार दिए गए।आयोजक नागेंद्र प्रधान ने कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है।खेल से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए वे हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं जिसमें लोगों का भी सहयोग रहता है।इस मौके पर आयोजक नागेंद्र प्रधान,अमर सिंह लम्बरदार,पप्पू सिंह चौहान सपा नेता,लल्ली चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख,बलबीर सिंह प्रधान सनगांव,प्रदीप यादव प्रधान रसूलाबाद,मदन सिंह प्रधान पहाड़पुर,विवेक यादव भाकियू नेता,मंडेला यादव,,रावेंद्र प्रताप सिंह,रोहित पटेल,एथिलीट अनुज पाल मौजूद रहे। इसके पहले उद्घाटन अमर सिंह लंबरदार तथा पप्पू सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।